हरियाणा

हरियाणा में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा : दुकान, बार, रेस्टोरेंट सब खुले—लेकिन बारात पर पाबंदी

चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन को अगले 7 दिनों तक और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। नए आदेश के मुताबिक, 7 जून को खत्म होने वाला लॉकडाउन अब 14 जून तक जारी रहेगा।
महामारी अलर्ट—सुरक्षित हरियाणा के अंतर्गत अब दुकानें खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। लेकिन दुकानें पहले की तरह बारी—बारी (ODD-EVEN)से ही खुलेगी। इसके साथ ही माल के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रखा गया है। बार, होटल व माल में 50 प्रतिशत लोग एक समय में आ सकेंगे। वहीं धार्मिक स्थलों में एक समय में 21 लोग आ सकेंगे। विवाह में भी 21 लोग ही हिस्सा ले सकते है लेकिन बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भी 21 ही लोग जा सकेंगे। लेकिन जिला उपायुक्त की अनुमति से विवाह, समारोह व अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति भी हिस्सा ले सकेंगे।
क्लब हाउस, रेस्टोरेंट व गोल्फ कोर्स के बार 50 प्रतिशत सीटिंग के साथ सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रह सकेंगे।

Related posts

घर में घुसकर 4 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत में खुलेगा कोविड आइसोलेशन सेंटर, पंचायतों को मिलेगी स्पेशल ग्रांट – दुष्यंत चौटाला

समरसता दिवस:जात—पात पर नहीं भारतीय होने पर करे गर्व