गुरुग्राम

कोरोना पॉ​जिटिव डेरामुखी से मिलने पहुंची हनीप्रीत—जानें विस्तृत रिपोर्ट

गुरुग्राम,
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को कोरोना हो गया है। सुनारिया जेल से स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को गुरुग्राम के मेंदाता में भर्ती कराया गया। अस्पताल में राम रहीम का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद चिकित्सकों ने एक और कोरोना सैंपल लिया। देर रात तक दूसरी कोरोना रिपोर्ट आ सकती है। तबियत बिगड़ने पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल गुरुग्राम स्थित मेदांता लेकर जाया गया। इससे पहले भी तबियत बगड़ने पर पीजीआइएमएस में चेकअप के लिए लाया गया था।

बताया जा रहा है कि मेदांता में उपचाराधीन राम रहीम से मिलने के लिए मुंह बोली बेटी हनीप्रीत व अन्य स्वजन भी पहुंचे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राम रहीम की पिछले कुछ सप्ताह से तबियत सही नहीं चल रही। गत एक माह में यह चौथी बार है जब स्वास्थ्य कारणों से राम रहीम को जेल से बाहर लाया गया है। तीन जून को पेट में दर्द की शिकायत होने पर पीजीआइएएमस के गैस्ट्रोलाजी विभाग में राम रहीम को लाया गया था। यहां कुछ टेस्ट कराए गए। करीब दो घंटे अस्पताल में बताने के बाद वापस जेल भेज दिया गया। डेरामुखी के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी स्थानीय पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Related posts

हरियाणा में हादसा : तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका

मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन पर भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk