हिसार

आदमपुर में अकाउंटेंट का काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या

परिवार में बची केवल बुजुर्ग मां, पिता की मौत हो चुकी है कुछ साल पहले

आदमपुर,
आदमपुर में अकाउंटेंट का काम करने वाले युवक का खून से लथपथ शव गांव खैरमपुर में मिला है। शव को देखकर साफ है कि किसी ने युवक की निर्ममता से हत्या की है। ग्रामीणों की सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय जयवीर खैरमपुर का रहने वाला है। देर रात गांव के शमशान घट के नजदीक पुलिया में उसकी लाश मिली। प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि किसी ने उसके सिर पर पत्थर से वार करके मारा है। मृतक अविवाहित था और परिवार का इकलौता वारिश था। उसके पिता मोहनलाल की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। अब परिवार में केवल मृतक की बुजुर्ग मां बची है।
बताया जा रहा है कि जयवीर शराब पीने का आदी था। गत रात्रि भी वो गांव के 2 युवकों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था। दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। इनसे पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि जयवीर की हत्या किसने और क्यों की। ग्रामीणों का कहना है कि जयवीर में शराब को छोड़कर कोई बुरी आदत नहीं थी। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में हत्या की पूरी सूई शराब पर आकर टिकी हुई है।

Related posts

रक्षाबंधन के दिन रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों ने तन्मयता से निभाई ड्यूूटी : दलबीर किरमारा

डीएसपी ने 16 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से ली जानकारी

मेयर ने अपने पिता संग लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज