हिसार

हिसार जिले में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 लाख के पार : डीसी डा. प्रियंका सोनी

हिसार,
कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्नशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिले में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2 लाख 3 हजार 321 से अधिक वैक्सीन डोज दी गई है।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1 लाख 74 हजार 526 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 74 हजार 117 और 45 से 60 वर्ष के 65 हजार 211 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 66 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 369 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 16 हजार 763 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अलावा 28 हजार 795 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने जिलावासियों से आह्ïवान किया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।

Related posts

बरवाला मार्केट कमेटी ने बनाए 14 गेहूं खरीद केंद्र : चेयरमैन रणधीर धीरू

रोटरी हिसार 21 को जरूरतमंदों के लिए लगाएगा आंखों का शिविर

ऑनर किलिंग में आदमपुर के मां-बेटे सहित 3 दोषी करार:जहर देकर प्रेमी जोड़े को फेंका था नहर में