हिसार

मेगा वैक्सीनेशन अभियान में आदमपुर शहर पिछड़ा, ग्रामीण क्षेत्र 6 गुना आगे

आदमपुर,
कोरोना महामारी से बचाव के लिए आदमपुर को सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को क्षेत्र में चलाया गया मेगा वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से सफल रहा। अभियान को लेकर दिन भर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसी उत्साह के परिणाम स्वरूप एक ही दिन में 3 हज़ार 580 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई, जो कि अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
लेकिन यहां एक बात गौर करने वाली है कि आदमपुर क्षेत्र में शहर के लोगों की तुलना में ग्रामीण अधिक जागरुक दिखाई दिए। मंडी आदमपुर में आदमपुर नागरिक अस्पताल ने 5 स्थानों पर कैंप लगाया गया था। पांच जगहों पर कैंप लगने के बाद भी शहर के महज 531 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाल ने जगह—जगह वैक्सीनेशन के कैंप लगाए। इसके चलते 3049 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई।

शहरी लोगों का वैक्सीनेशन कैंप में कम आना जागरुकता का अभाव नहीं है बल्कि लापरवाही का परिणाम है। शहर के लोगों की लापरवाही वैक्सीनेशन में ही नहीं बल्कि कोविड के नियमों में भी देखने को मिल रही है। बाजारों में बिना मास्क के लोग घुमने लगे हैं। दुकानों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल नाममात्र किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को लोग भूल ही चुके हैं। इसी सुस्त रवैये के कारण ही वैक्सीनेशन कैंप में बार—बार अपील करने के बाद भी लोगों की संख्या कम दर्ज की गई।

Related posts

आदमपुर : कुनबे की जमीनी लड़ाई में घर की महिलाओं की आबरु से खिलवाड़

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने किया भारत विकास परिषद के दिव्यांग पुर्नवास केंद्र का लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में मोक्ष वाहन का किया लोकार्पण, निशुल्क मिलेगी सुविधा