अनेक घोटालों व अनियमितताओं को जांच के नाम पर चतुराई से दबा दिया गया
हिसार,
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश सैनी ने भाजपा नेताओं के उस दावे को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में वर्ष 2014 में भाजपा सरकार आने के बाद कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का यह दावा पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाला है जबकि इस दौरान अनेक अनियमितताएं व घोटाले सामने आ चुके हैं, जिन्हें बड़ी चतुराई से जांच के नाम पर दबा दिया गया।
मुकेश सैनी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेता बड़े ही हास्यास्पद दावे कर रहे हैं लेकिन वे वस्तुस्थिति से दूर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार भाजपा सरकार बनने के बाद पारदर्शिता से भर्ती करने का शोर मचाया गया था लेकिन बाद में सामने आया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय से ही सूची देखकर चयनितों के पास उनका चयन करवाने के लिए फोन आते थे और पैसे ऐंठे जाते थे। जब मामला उजागर हुआ तो जांच के नाम पर बड़ी चतुराई से इसे दबा दिया गया। इसी तरह प्रदेश में खनन घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला जैसे अनेक मामले सामने आए लेकिन सरकार सच्चाई से दूर भागकर शायद इन्हें घोटाला नहीं मान रही।
एडवोकेट मुकेश सैनी ने कहा कि प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज के महकमें में भी कोरोना किट खरीदने के नाम पर घोटाला सामने आ गया है तो भाजपाई बताए कि यदि ये घोटाले नहीं है तो फिर घोटाले क्या होते हैं। उन्होंने कहा कि ये ऐसे घोटाले हैं, जिनकी जांच या तो हुई नहीं, या फिर इन्हें दबा दिया गया और अपने चहेतों को नोट बटोरने की खुली छूट दिए रखी। उन्होंने कहा कि अभी तो कोरोना अस्पताल खोलने के नाम पर किया गया करोड़ों-अरबों का घोटाला भी सामने आना बाकी है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े घोटाले व अनियमिताएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकने व जनता को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन देने का दावा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को थोड़ी बहुत शर्म आनी चाहिए कि आखिर वे जनता को गुमराह कर क्यों रहे हैं।