हिसार

इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को एक दूसरे की सहायता कर आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए : रवि बेनीवालv

बरवाला,
कोरोना वायरस संकमण के चलते लॉकडाउन के 16वें दिन युवा कांग्रेस नेता व कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रवि बेनीवाल ने बरवाला शहर सहित ग्रामीण इलाकों, सड़क पर बहुत दिनों से खड़े ट्रक ड्राइवरों व जरूरतमंद लोगों को खाना व मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके बताकर लोगों जागरूक किया। कांग्रेस नेता रवि बेनीवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को एक दूसरे की सहायता कर आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए और कोई भी भूखा न सोए ये प्रण लेना चाहिए व निरंतर भाव से प्रत्येक व्यक्ति को समाज की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ असिन कुमार, गोलू गुप्ता, विक्की सिंहमार, प्रवेश लंबोरिया, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार सहित पूरी टीम प्रतिदिन मजदूर व दूसरे राज्यों से यहां काम करने वाले व्यक्तियों को खाना व जरूरी समान देकर निरंतर सेवा कर रही है।

Related posts

चेतावनी : अधिकारियोें ने किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न किया तो होगा कार्य का पूर्ण बहिष्कार

शतरंज प्रतियोगिता में रहा शानदार प्रदर्शन

लड़कियों में मंजू तो लडक़ों में रविंद्र व विक्रम बने बेस्ट एथलीट