हिसार

आदमपुर : बाबा के जागरण में हुई महाभारत, लात—घुसे और कस्सी चली, 1 गंभीर

आदमपुर,
जागरण में बाबा के गुणगान की जगह महाभारत छिड़ गई। भजनों की जगह चले लात—घुसे—थप्पड़—मुक्के और कस्सी। इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एक युवक को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चुली बा​गड़ियान में कालुराम के घर में 25 जून की रात्रि बाबा का जागरण था। जागरण के दौरान कालुराम की अपनी दामाद के साथ कहासुनी हो गई। गावं निवासी नरेंद्र बीच—बचाव करने लगा तो केकी नामक युवक ने नरेंद्र से मारपीट करनी आरंभ कर दी। उसने नरेंद्र पर घुसे, थप्पड़, लात—मुक्के बरसाये और फिर पास पड़ी कस्सी से सिर पर चोट मार दी। बड़ी मुश्किल से रिश्तेदारों ने नरेंद्र को केकी के चुंगल से बचाया।

26 जून को सुबह नरेंद्र को समान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल में रैफर कर दिया। इसी दौरान केकी आदमपुर अस्पताल में आ गया और नरेंद्र को पुलिस में शिकायत न करने की हिदायत दी। उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस बीच आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नरेंद्र की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केकी के विरुद्ध धारा 323/341/506 के तहत मामला दर्ज की जांच कर दी।

Related posts

आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही..युवक—युवती को ट्रेन के आगे कूदकर देनी पड़ी जान

फसल बीमा योजना के क्लेम सैटलमेंट मामलों को जल्द निपटाएं बीमा कंपनी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

पर्यावरण प्रेमियों ने बहन के भात में उपहार स्वरूप दिए 101 पौधे

Jeewan Aadhar Editor Desk