हिसार

विधायक जोगीराम सिहाग ने बरवाला में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया

हिसार,
बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने बुधवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव नियाना, खोखा, खरकड़ी, शिकारपुर में बरसात के कारण से जलभराव वाले खेतों का दौरा किया व अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी को निकालने के आदेश दिए।
विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में बरवाला कस्बे के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी इस राशि से बरवाला के नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द परियोजनाओं को सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जल निकासी की परियोजनाएं बनाते समय इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाए कि हलके में जलभराव की समस्या का स्थायी तौर पर समाधान हो। विधायक ने फिलहाल हुए जलभराव को निकालने के लिए पंपसैट व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सिचाई विभाग से रमेश कुमार, अंकुश गोयल, प्रवीन, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, गांव नियाना के सरपंच राजबीर, खरकड़ी, सरपंच मंजीत, खोखा सरपंच धीरेंद्र सिंह व क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

सब्जी विक्रेता का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में ठेकेदारों सहित 14 पर केस

सुधार की उम्मीद छोड़ चुके थे क्षेत्रवासी, प्रधान की मेहनत ने चढ़ाया सिरे

12 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk