हिसार

घर में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला, 1 लाख 50 हजार की नगदी भी ले गए हमलावर

आदमपुर,
आदमपुर हलके के गांव बुड़ाक में अपने घर पर सो रहे युवक व अचनाक कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों युवक को बुरी तरह घायल कर दिया और करीब 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि लेकर चंपत हो गए। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में जगदीप उर्फ धोलिया ने आरोप लगाया है कि उसकी अपने ही गांव निवासी प्रदीप के साथ करीब 2 साल पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते 28 जून को रात्रि करीब साढ़े 12 बजे प्रदीप, सुभाष, जयप्रकाश व 5—6 अन्य युवक उसके घर में घुस गए और लोहे की राड व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं जाते—जाते हमलावर पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखी 1 लाख 50 हजार रुपए की नगदी भी ले गए।
अगले दिन सुबह पीड़ित के चाचा व अन्य लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया। वहां से एक नीजि अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सदर पुलिस हिसार ने पीड़ित के बयान के आधार प्रदीप, सुभाष व जयप्रकाश को नामजद करते हुए 5—6 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

स्मॉग को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

RTI : सूचना मांगी वर्तमान पंचायत के कार्यों की, दे दी पुरानी पंचायत के कामों की

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का समापन