हिसार

रामपुरा मोहल्ला के गीता भवन में कोरोना वेक्सीनेशन शिविर एक जुलाई को : डा. योगेश बिदानी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अखिल भारतीय सेवा संघ के सहयोग से लगाया जाएगा शिविर

हिसार,
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रामपुरा मोहल्ला स्थित गीता भवन में एक जुलाई को ओपन कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। इसमें 18 वर्ष ऊपर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी। यह शिविर अखिल भारतीय सेवा संघ के सहयोग से लगाया जाएगा।
अखिल भारतीय सेवा के प्रांतीय संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने बताया कि एक जुलाई वीरवार को गीता भवन में लगने वाले कोरोना टीकाकरण शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन टीकाकरण केंद्र पर ही किया जाएगा, इसके लिए नागरिक को अपना अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाला हर कोई भोजन या अन्य खाद्य पदार्थ खाकर आएं, खाली पेट ना आएं। इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य लगाकर आएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। इस शिविर में नागरिकों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी दोनों डोज लगेगी। दूसरी डोज, उन्हीं को लगेगी, जिनको पहली डोज लगवाए 84 दिन हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में असुविधा से बचने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9354312008, प्रधान विनोद गोयल के मोबाइल नंबर 9215626800, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल के मोबाइल नंबर 8708367608 व सचिव जतिन वधवा के मोबाइल नंबर 9253068100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

किचन वेस्ट से बनाई खाद सस्ते दामों पर निगम ने शहरवासियों को करवाई मुहैया

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवासिंह सांगवान नहीं दे पाए धरना, प्रशासन ने धरना स्थल पर भरवा दिया पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिलाधीश ने कोरोना के मद्देनजर 3 मई तक धारा 144 लागू की