हिसार

आदमपुर: संत नामदेव जंयती समारोह में डिप्टी स्पीकर ने संत नामदेव भवन की रखी आधारशिला

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव आदमपुर स्थित संत नामदेव छिंपी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को संत नामदेव जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने संत नामदेव भवन की आधारशिला रखी और इसके निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा, जो सर्व समाज के लोगों के काम आएगा।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर ने वर्ष 2020 के दौरान 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। अपने संबोधिन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संत नामदेव ने हम सभी को मानवता की सेवा करने की शिक्षा दी है और यह बताया है कि कोई भी जाति व धर्म से छोटा-बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसे महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व न के बराबर था। वर्तमान सरकार ने बीसी-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर इस वर्ग का मान सम्मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष संत महापुरुषों की भूमि रही है तथा समय-समय पर देश में अनेक संत-महात्माओं ने जन्म लेकर देश की एकता व अंखडता तथा जनता को प्रेम, प्यार एवं आपसी भाईचारे से रहने का संदेश दिया उनमें से संत नामदेव भी एक थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज का दिन संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भी है। बाबा साहेब को शत-शत नमन करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को ग्रहण करके वंचित वर्ग ऊंचे से ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकता है।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी, समिति के प्रधान गोलू राम, नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट सभा हिसार के प्रधान प्रेम सुबेदार, जिला पार्षद राजेश बगला व हंसराज जाजूदा, गांव के सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, सरपंच सरदार प्रीतम सिंह, सतपाल भांभू, महेंद्र भादू, मोतीलाल उकलाना, रणजीत प्रजापति, सरोज बाला, महेंद्र सरोहिया, राधेश्याम, रेणू सांखला, गुलशन ऐलावादी, विनोद वर्मा, देवेंद्र खैरमपुर, श्रवण नेगी, हनुमान, सुरजीत राठौर, मुकेश सीसवाल, रामकिशन, राजाराम पंवार, अशोक भोडिया, ईश्वर रोहिल्ला, सत्यवान किरोड़ी, अशोक पंवार, शैलेंद्र, कृष्ण, अनिल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

फ्यूचर मेकर कम्पनी के तीन सहयोगियों की सम्पति का पता लगाने के आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

राष्ट्र निर्माण में फार्मासिस्ट का अहम योगदान—डा.सतेंद्र

अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनाए सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk