देश

कोरोना के बाद महंगाई की मार, LPG भी हुई महंगी…

नई दिल्ली,
कोरोना के कारण बाजार बंद रहा। कामकाज ठप्प रहा। पहले से मंदी की मार में डूबी जनता पर अब महंगाई का हैंटर चला है। एक जुलाई यानि आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। एक जुलाई से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब 25 रुपये अधिक चुकाने होंगे। अगर घरेलू सिलेंडर के दाम की बात करें तो एक जुलाई को दिल्ली में अब ये सिलेंडर 834 रुपये का है। जबकि कोलकाता में 861 रुपये दाम हो गया है। हिसार में 854.50 रुपये हो गया। जबकि दिल्ली में अब 19 किग्रा. वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1550 हो गया है, इसमें 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

गौरतलब है कि इन सब चीज़ों के अलावा पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी होते हैं, पिछले महीने में करीब 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे।

Related posts

जब मोदी की पत्नी के लिए खुला कार का दरवाजा

बाल—बाल बचे केंद्रीय मंत्री, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, मंत्री बोले—मेरी हत्या की साजिश

हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने मांगा पानी