उत्तर प्रदेश

2,000 दलितों ने दी इस्लाम अपनाने की धमकी

आगरा
अलीगढ़ में फिर से दलित और ललित का तनाव फैल गया है। तनाव के चलते केशोपुर झोपड़ी गांव 2000 से ज्यादा दलितों ने हिंदू धर्म को छोड़ इस्लाम अपनाने की धमकी दी है। इन दलितों का आरोप है कि यहां के ठाकुर समुदाय के लोग उन पर अत्याचार करते हैं, जिससे वे परेशान हैं।
तनाव की शुरूवात एक सप्ताह पहले हुई थी। बाद में रविवार को केशोपुर झोपड़ी गांव के हजारों दलितों ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को नाले में बहाकर अपने धर्म को अलविदा कहने का संकेत दिया है। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में दलित ऊंची जाति के अत्याचारों से परेशान होने की खबरें लगातार आ रही हैं। हाल में मुरादाबाद और संभल से भी दलितों द्वारा इस्लाम अपनाए जाने की धमकियों की खबरें आई हैं।
अलीगढ़ में दलितों के आक्रोश का कारण भैरव बाबा मंदिर के कंस्ट्रक्शन को लेकर तनाव था। पिछले सप्ताह दलित एक कुंए के पास भैरव बाबा के मंदिर का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन पड़ोस में रहने वाले ठाकुर समुदाय के लोग इस पर आपत्ति जता रहे थे। इसी वजह से दलित अपने धर्म का त्याग करना चाहते हैं।

Related posts

नोटों का बिस्तर बनाकर सोता था बिल्डर, NIA और पुलिस की छापेमारी में मिले 96 करोड़ 62 लाख रुपए के पुराने नोट

योगी के गढ़ में बीजेपी को जीतने में छूटे पसीने, सपा ने दी कड़ी टक्कर

शादियों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, नहीं कराया तो सरकारी योजनाओं से कटेगा नाम