हिसार

दादी को चकमा देकर पोती हुई गायब

पेपर का बहाना लेकर पहुंची थी स्कूल

बरवाला,
बुढ़ापे में अपने बेटे की मृत्यु के बाद उसकी बेटी का पालन—पोषण कर पढ़ाने में लगी दादी को चकमा देकर उसकी पोती बरवाला बस स्टैंड से गायब हो गई। दादी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद निवासी दादी ने बताया कि उसके बेटे की मौत के बाद पोती को पढ़ने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में भेज रखा है। अब वो 12वीं में पढ़ती है। रविवार सुबह उसकी पोती ने कहा कि स्कूल में आज उसका पेपर है। इस पर वह उसे लेकर स्कूल गई। वहां जाने पर पता चला कि उसका कोई पेपर नहीं है।

इस बारे में जब उसने पोती से पूछा तो वो आना—कानी करने लगी। इसके बाद वह अपनी पोती को लेकर बरवाला बस स्टैंड पर पहुंची। वहां पर भीड़ का फायदा उठाकर वह गायब हो गई। इसके बाद दादी ने पूरे बस स्टैंड पर उसको ढूंढ़ा, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। बाद में मामले की शिकयत पुलिस को दी गई। पुलिस अब लापता पोती की तलाश में जुट गई है।

Related posts

आदमपुर : सदलपुर में 2 संक्रमित महिलाओं ने तोड़ा दम

युनाइटेड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी घर पर रहकर ही खेल की प्रैक्टिस कर दे रहे सभी खिलाडिय़ों को संदेश

किसानों के लिए 5 दिवसीय दो प्रशिक्षण होंगे आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk