खेत—खलिहान देश

हिमाचल का सेब मिलेगा ऑनलाइन, अमेजॉन ने किसानों से किया करार

किसानों को फसल बेचने नहीं जाना पड़ेगा मंडी में, खेत से बिकेगी फसल

शिमला,
अमेजॉन पर अब हिमाचल के सेब भी ऑनलाइन घर पहुचेगा। बिग बास्केट और रिलायंस बहुराष्ट्रीय ई कॉमर्स कंपनी अमेजन शिमला जिले में किसान बागवानों से उनके उत्पाद की सीधी खरीद शुरू करेगी। कृषि उपज विपणन समिति शिमला और किन्नौर (एपीएमसी) ने इसके लिए कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

अब अमेजन ने कृषि विभाग से लाइसेंस लेने और ठियोग के बलग में पहला खरीद केंद्र स्थापित कर दिया है। वही घर-द्वार फल सब्जियां बिकने से किसान-बागवानों को उपज की अच्छी कीमतें मिलेंगी और मालभाड़े का खर्च बचेगा। पहले चरण में कम्पनी रॉयल सेब ही खरीदेगा ओर लोग भी ऑनलाइन ही सेब की ख़रीद कर सकते है।

Related posts

डिप्रेशन में टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की

बजट: 3 लाख तक की आय हो सकती है टैक्स फ्री, कंपनी कर में भी कटौती की उम्मीद

नींद की एक झपकी ने ली 8 लोगों की जान