हिसार

महेन्द्र सिंह को चुना गया 22 गांवों के सैन समाज का प्रधान

सातरोड में मास्टर ठंडीराम की 17वीं पर हुई बैठक

हिसार,
निकटवर्ती गांव सातरोड में मास्टर ठंडीराम की 17वीं पर सैन समाज की बैठक हुई। बैठक में रोडवेज नेता कुलदीप पाबड़ा के बड़े भाई महेन्द्र सिंह नाई को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह नाई को 22 गांवों के सैन समाज का प्रधान बनाया गया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य ​व्यक्तियों ने समाज की तरक्की, बच्चों की पढ़ाई व अन्य विषयों पर भी चर्चा की। फैसला किया गया कि भविष्य में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा में जो विषय सामने आएंगे, उन पर गौर करते हुए काम किया जाएगा। बैठक में कुलदीप पाबड़ा, पाबङा से रमेश रजलीवाल, रमेश भाटी, रणधीर उर्फ़ धीरा, सत्यवान, संजय, मास्टर ओमप्रकाश, राजेश उर्फ़ मोहला, राजाराम, राजेश उर्फ़ काला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

राष्ट्रीय खेलों में हेमंत ने दौड़ में जीता गोल्ड मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधानमंत्री की घोषणा किसान आंदोलन व एकता की जीत : राजपाल नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्याम भक्त कलाकारों ने बिखेरा आवाज का जादू