हरियाणा

हरियाणा में अब ‘रेफ्यूजी’ शब्द को बैन करने की मांग

चंडीगढ़,
हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने रेफ्यूजी शब्द को बैन करने की मांग उठाई। इस शब्द को बैन करते हुए कानून बनाया जाए व सजा का प्रावधान हो। विधायक कृष्ण मिड्ढा ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि देश के बंटवारे के समय काफी परिवार देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में स्थानांतरित हुए थे। इन लोगों ने घर बार छोड़कर अनेक कष्ट सहे और जान की कुर्बानियां दी, लेकिन आज भी ऐसे लोगों जो शरणार्थी या रेफ्यूजी कहकर बुलाया जाता है जो इनका अपमान है।

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इस शब्द को प्रतिबंधित करते हुए सजा का प्रावधान कर कानून बनाया जाए। इसके इलावा डॉ मिड्ढा ने पंजाबी लड़कियों के शादी के समय बदले जाने वाले नामों में भी उर्फ जोड़ने की मांग उठाई। विधायक ने एक परम्परा का जिक्र करते हुए बताया कि लड़कियों की शादी के समय उनके नाम बदल दिए जाते हैं, जिसके कारण उनको आगे चलकर समस्या होती है। ऐसे केसों में लड़की के शादी से पूर्व वाले नाम व शादी के बाद वाले नाम को उर्फ लगाकर जोड़ दिया जाए, ताकि उनको कागजात आदि बनवाने में समस्या ना आए।

Related posts

चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या

अभय चौटाला के बैठते ही टूट गया सोफा..

मीड-डे-मील कुक के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि