हिसार

जिला प्रशासन ने लगाया खुला दरबार लंबित मुआवजा राशि को लेकर 111 किसानों ने रखी अपनी शिकायतें।

हिसार,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की शिकायतों/समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय में जिला स्तरीय खुले दरबार का आयोजन किया गया।
एसडीएम जगदीप सिंह ने बताया कि खुले दरबार में जिले के 111 से अधिक किसानों ने लंबित मुआवजा राशि को लेकर अपनी शिकायतें रखी। उन्होंने एलडीएम विजय कुमार, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी तथा बजाज अलांइज के प्रतिनिधियों को किसानों लंबित मुआवजा राशि के मामलों का निपटारा तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि आपसी तालमेल स्थापित करके किसानों की बकाया मुआवजा राशि को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने खुले दरबार में जिले के गांव सरसाना, मोहब्बतपूर, खरकडी, सारंगपूर, किरतान, रावलवास कलां, लाड़वी, भोजराज, बधावड़, चिडौद, सातरोड़, बरवाला, साभरवास, कुलेरी, भैणी बादशाहपूर, पात्तन, कैमरी, कालीरामण, गौरछी सहित विभिन्न गावों के किसानों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपनिदेशक विनोद फोगाट, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि राकेश रंजन, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी केे प्रतिनिधि अनिल कुमार तथा बजाज अलांइज के प्रतिनिधि मंजेश यादव सहित कृषि विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में लड़कियों के लिए योगा का कोर्स शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर भाईचारा न बिगाड़ें जनता : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर रेलवे स्टेशन : नवीनीकरण बना यात्रियों के लिए आफत

Jeewan Aadhar Editor Desk