हिसार

मोहित दहिया ने कराटे में जीते दो गोल्ड मेडल

पहले भी कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुका है मोहित

हिसार,
जिले के आदमपुर खंड के गांव ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी मोहित दहिया ने भिवानी व जींद में हुई कराटे प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भी मोहित कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी में डिस्ट्रिक कराटे डू एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मोहित ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह जींद के होली हार्ट सीनियर सेेकेंडरी स्कूल सेक्टर 11 में डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप 2021—22 में भी मोहित ने गोल्ड मेडल जीता। हिसार की दयानंद कॉलोनी में रहने वाले मोहित दहिया के पिता महेन्द्र सिंह दहिया हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और एएचटीयू इंचार्ज फतेहाबाद में तैनात है। मोहित दहिया ने अपनी सफलता का श्रेय पिता महेन्द्र सिंह दहिया, माता मंजू दहिया व भाई हेमंत दहिया की प्रेरणा व मेहनत को दिया है।

Related posts

युवती से रेप, पति ने करवाई शिकायत दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

मानवता की भलाई के लिए सभी मिलकर करें सहयोग, कैंप का आयोजन सराहनीय : कुलपति

कालीरावण में कार्यरत जेबीटी शिक्षिका से लाखों रुपए की ठगी, मामला दर्ज