हिसार

हिसार : रेल इंजन की चपेट में आए 4 युवक, 2 की मौके पर मौत—2 गंभीर

हिसार,
डबल फाटक के पास सोमवार रात करीब 10:00 बजे टहलने के लिए निकले 4 युवक रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे इंजन की चपेट में आ गए। इनमें से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी है। मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने इंजन चालक पर दूसरी बार भी शव को कुचलने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। लोगों ने रात करीब 1 बजे कार्रवाई में जुटी जीआरपी की टीम का भी घेराव किया। बाद में जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार देर रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद इंदिरा नगर वासी सिकंदर, उसका चचेरे भाई बलवंत व अन्य दोस्त सूरज और गोगी डबल फाटक के पास टहलने निकले थे। इसी बीच चारों रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गए। इस हादसे में सिकंदर और बलवंत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सूरज और गोगी घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि इंजन चालक दो बार शवों के ऊपर से गुजारते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ गया। चालक ने हॉर्न नहीं बजाया, जिसके कारण हादसा हुआ। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

पुस्तकालयों का किसी भी संस्थान, समाज व राष्ट्र के उत्थान में अहम योगदान : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान के बेटे ने महेश कुमार ने 17346 फीट चोटी पर देश का तिरंगा लहराया

आदमपुर : मालिक की मौत के बाद करोड़ों का सोना—चांदी लेकर युवक फरार, मामला दर्ज