हिसार

विधायक के निजी सहायक से धमकी देकर मांगे पैसे

हांसी,
विधायक विनोद भयाना के निजी सहायक रवि अरोड़ा को बदनाम करने की धमकी देकर पैसे की मांग की गई है। पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रवि ने कहा कि वह विधायक का निजी सहायक है। 29 अगस्त को उनके फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का शर्मा के नाम से किसी अंजान व्यक्ति की वीडियो कॉल आई। उस वीडियो में उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई।

उस वीडियो कॉल को एडिट करके वीडियो में अश्लील हरकतों को जोड़ कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है व सामाजिक छवि को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उसी अंजान व्यक्ति ने उससे उस वीडियो की एवज में पेटीएम, गूगल-पे के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। बार-बार अलग-अलग नबंरों से कॉल करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। शिकायत में उन्होंने दो लोगों के नाम, उनके मोबाइल फोन नंबर, पेटीएम अकाउंट नंबर भी दिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने दो लोग विनोद सिंह व राकेश कुमार पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, विधायक विनोद भयाना का कहना है कि रवि उनका पीए नहीं है। वह उनकी कोठी पर छोटे-मोटे काम देखता है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर हलके को मुख्यमंत्री देंगे अनेक सौगात: BJP

एन्हासमेंट के खिलाफ हुडा अधिकारियों को भेजे कानूनी नोटिस

हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाना जरूरी : डा. राजल

Jeewan Aadhar Editor Desk