जींद,
रेप के झूठे मामलें में फंसानें की बार बार धमकी देने वाली पिल्लुखेड़ा मंडी निवासी महिला बिमला को पुलिस ने मंगलवार देर सायं पचास हजार रूपये की नगदी सहित गिरफतार कर लिया। महिला को बुधवार अदालत में पेश किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता पिल्लुखेेेड़ा मंडी निवासी चंद्रभान से पिछले लंबे समय में महिला लगभग 4 लाख रूपये की राशि लेने में कामयाब रही हैं।
पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की है। महिला डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पिल्लुखेड़ा निवासी चंद्रभान ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके मकान व दुकान पर काम करने वाली महिला बिमला देवी उसे रेप के झूठे मामलें में फसानें के आरोप में पचास हजार रूपये देने की मांग कर रही हैं । इतना ही नहीं महिला पिछले लंबे समय से इस प्रकार की धमकी देकर उससे लगभग 4 लाख रूपये के आसपास ले चुकी हैं।
शिकायतकर्ता की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए टीम गठित की जिसमें महिला डीएसपी पुष्पा खत्री, सफीदों डीएसपी सुनील कुमार, सफीदों बीडीपीओ, पिल्लुखेड़ा थाना प्रभारी नियुक्त कर महिला को पिल्लुखेड़ा से पचास हजार रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया । महिला को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।