हिसार

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया आरटीए कार्यालय का निरीक्षण

ओवर लोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक भार पाए जाने पर उनके चालान किए जाए।
उपायुक्त ने सचिव प्रादेशिक प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के दृष्टिïगत ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर आरटीए सचिव डॉ. सुनील ने बताया कि विभाग द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान जिले में 1762 ओवरलोडिंग वाहनों के चालान करके पांच करोड़ 76 लाख 23 हजार 400 रुपये की राशि प्राप्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान क्षमता से अधिक वाहन में भार (रोड़ी, क्रेशर, सामान) पाए जाने पर चालान किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा अप्रैल मास के दौरान 773 वाहनों के ओवरलोडिंग चालान करके दो करोड़ 27 लाख 97 हजार 600 रुपये की राशि प्राप्त की गई। इसी प्रकार मई मास के दौरान 289 वाहनों के चालान करके 97 लाख 39 हजार 800 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। जून मास के दौरान जिले में ओवरलोडिंग पाए जाने पर 349 वाहनों के चालान किए गए। संबंधित वाहन मालिकों से एक करोड़ 31 लाख 4 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि जुलाई मास के दौरान 351 वाहनों के चालान करके एक करोड़ 19 लाख 82 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। उपायुक्त ने आरटीए कार्यालय के चालान रूम, कम्प्यूटर कक्ष तथा रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया और प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Related posts

निगम टीम ने विभिन्न बाजारों से किया एक क्विंटल 10 किलो पॉलीथिन जब्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

कामचोर कर्मचारियों के सरगना लगा रहे मुख्यालय के आदेशों पर सवालिया निशान : राजपाल नैन

बाजारों में अतिक्रमण को लेकर निगम ने शुरू की कार्रवाई, टीम ने उठाया सामान

Jeewan Aadhar Editor Desk