हिसार

सुभाष गुर्जर बने रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार-1 के प्रधान

हिसार,
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार-1 चतुर्थ त्रिवार्षिक सम्मेलन भाटिया धर्मशाला में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम ने आज के हालात एवं सरकार की कारगुजारी के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि सरकार सभी महकमों को निजी हाथों में सौंप रही है। इसी कड़ी में राजेश बागड़ी एवं सूरजप्रकाश भाटिया ने भी सरकार की नीतियों के बारे में एवं कर्मचरियों तथा किसानों की समस्याओं के बारे में बताया।
ब्लॉक सचिव ने पिछले तीन वर्षों में किये गये कार्यक्रमों का विवरण दिया तथा वित्त सचिव ने तीन वर्षों की आय-व्यय का ब्यौरा दिया जो उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी, मनोहर लाल जाखड़, नकुल सिंह, श्योचंद घोड़ेला आदि ने विस्तार से रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं बारे बताया। ब्लॉक हिसार-1 के 75 वर्ष से अधिक के साथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक हिसार-1 के सर्वसम्मति से कराये गये चुनाव में सुभाष चंद्र गुर्जर को प्रधान, रणसिंह डांगी को वरिष्ठ उपप्रधान, हुकमचंद, बंसीलाल एवं भागचंद को उपप्रधान, वेदप्रकाश बूरा को सचिव, त्रिलोकचंद को सहसचिव, दयानंद वत्स को वित्त सचिव, बलबीर सिंह बागड़ी को संगठन सचिव, रामकुमार शर्मा को प्रेस सचिव, तुलसीदास सातरोड को ऑडिटर, बलबीर सिंह बैनीवाल व रणसिंह श्योराण को मुख्य सलाहकार चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के राज्य उपप्रधान मदनलाल मुंजाल ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।

Related posts

बेसहारा, बेजुबान जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था करना अत्यंत पुनीत कार्य : गौतम सरदाना

फसल अवशेष किसानों के लिए सोना, मशीनों से करें उचित प्रबंधन : समर सिंह

अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त

Jeewan Aadhar Editor Desk