हिसार

चौ.देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गए कर्मचारियों का धरना जारी

कोरोना काल में जान हथेली पर रखकर की जनता की सेवा, अब सेवा को भूली सरकार : सुमन

हिसार,
चौ.देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गए कर्मचारियों का लघु सचिवालय के समक्ष आज 12वें दिन भी धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि उनकी उन्हें फिर से काम पर रखा जाए।
धरने पर बैठक कर्मचारियों का कहना है कि गत 31 अगस्त को हमने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि आपको सैलरी दे दी जाएगी व आपकी नौकरी को जारी रखने बारे भी ऊपर बात की जाएगी। इन सबके बावजूद भी सभी स्टाफ की तीन की बजाये दो माह की सैलरी ही आई है और वह भी सबकी अलग-अलग है। यही नहीं, कुछ कर्मचारियों की सैलरी फिर बकाया रख दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बावजूद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे हरियणा के ठेका कर्मचारी पांच सितम्बर को स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगे जिसमें हिसार संजीवनी अस्पताल के सभी कर्मचारी बढ़-चढकर भाग लेंगे। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ठेका कर्मचारी यूनियन की सचिव सुमन ने कहा कि इन कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा दी लेकिन कोरोना लहर का प्रभाव कम होते ही उन्हें हटा दिया गया, जो अमानवीय है।

Related posts

लड़कियों के जोनल टूर्नामैंट में आदमपुर कन्या विद्यालय ने बाजी मारी

गली से कुत्ते को भगाने को लेकर विवाद, युवक की पीट—पीटकर हत्या

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में किसानों ने मांगा नहरी पानी