हिसार

लॉकडाऊन के दौरान उल्लेखनीय सेवाएं देने पर जैन व अग्रवाल सम्मानित

हिसार,
रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित कोविड-19 प्रशस्ति पत्र वितरण एवं रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष राजेश जैन एडवाकेट व दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा कोविड-19 के लॉकडाऊन के दौरान किये गये निम्नलिखित कार्य जैसे तिरुपति बालाजी की रसोई द्वारा सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाना, लगभग 200 गरीब महिलाओं को आजीविका प्रदान करने के लिये उनके द्वारा लगभग 1.50 लाख मास्क बनवाकर समाज में वितरित करना, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, तिपहिया साईकिल, कृत्रिम हाथ व पैर बनाकर नि:शुल्क प्रदान कर उनको जीवन जीने के लिये सक्षम बनाना तथा ऋषि नगर व आसपास के आम जन को पीने के स्वच्छ पानी के लिये प्याऊ का निर्माण करना आदि के लिये दिया गया।
इसके अतिरिक्त चिकित्सा के क्षेत्र में भी पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। केंद्र में सामान्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा व नेत्र चिकित्सालय संचालित है, जिसमें गरीब लोगों के सफेद मोतिया बिंद के नि:शुल्क ऑप्रेशन किये जाते हैं।

Related posts

जागा प्रशासन महावीर कालोनी में सीवरेज सफाई का कार्य शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

बुरी नजर वाले तेरा ईलाज बरवाला पुलिस

सातरोड के पास सेक्टर 27-28 में लगेगी जनता मार्केट