हिसार

प्रेमिका ने फेंका प्रेमी पर तेजाब, प्रेमी की हालत गंभीर

हिसार,
जाट कॉलेज रोड पर शुक्रवार दोपहर सूर्य नगर निवासी निशक्त युवती (23) ने अपने दोस्त उचाना के गांव डुमरखां कलां निवासी शुभम सोनी (22) पर तेजाब फेंक दिया। हादसे में युवक की गर्दन, हाथ-पैर और छाती झुलस गई। शुभम के बड़े भाई दीपक ने बताया कि युवती उसकी पत्नी प्रियंका की बुआ की बेटी है। वह एक हाथ से निशक्त ​है।

वह कई दिन से शुभम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। दीपक ने बताया कि शुभम को वह कनाडा पढ़ाई के लिए भेजना चाहता है। इसलिए उसने शुभम का कनाडा का वीजा भी लगवा दिया था। युवती ने शुभम से शादी की बात की। जिस पर शुभम ने कहा कि वह कनाडा से वापस आकर करेगा। इस बात को लेकर उसने शुभम को फोन कर शुक्रवार दोपहर जाट कॉलेज रोड पर मिलने बुलाया। यहां युवती ने शुभम पर तेजाब फेंक दिया। 

राहगीरों ने शुभम को अस्पताल में दाखिल करवाया। दीपक ने बताया कि वहां उसे उपचार नहीं मिला। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए। दीपक ने बताया कि युवती के भाई ने उसे कहा कि वह अब भी बहन की शादी शुभम से करवाने को तैयार हैं। शुभम शादी करने को तैयार जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। वहीं दीपक ने बताया कि युवती के भाई की सूर्य नगर में ज्वेलरी की दुकान है। उसने शक जताया कि युवती उसकी दुकान से ही तेजाब लाई होगी। 


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

जय श्री श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने वितरित किया जरूरतमंदों को राशन

कोरोना महामारी के बावजूद गुजवि के 20 विद्यार्थियों का दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

22 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम