हरियाणा

चौ.भजनलाल के आदमपुर का हुआ सत्यानाश, सीएम ने लिया संज्ञान, एक अधिकारी हुआ सस्पेंड—बाकि पर कार्रवाई की तैयारी

आदमपुर,
पूर्व सीएम चौ.भजनलाल के आदमपुर का बरसात ने सत्यानाश करके रख दिया है। इसके लिए ना भाजपा सरकार दोषी है और ना ही विधायक कुलदीप बिश्नोई। दोषी है तो केवल और केवल नौकरशाह। जी हां, अधिकारियों की लापरवाही के कारण आदमपुर के दुकानदारों व किसानों को 2 बरसात में करोड़ों रुपयों की चपत लग गई। हद तो ये हो गई बरसात बंद हुए 36 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन पानी का स्तर महज एक फीट ही कम हुआ है। अभी भी दुकानों में पानी खड़ा है। विधायक ​कुलदीप बिश्नोई इसलिए दोषी नहीं है क्योंकि उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर आदमपुर में ठप्प पड़ी सिवरेज लाइन को दोबारा बिछाने की मांग की और इसके लिए ग्रांट भी जारी करवाने का काम किया। भाजपा सरकार इसलिए दोषी नहीं है कि सीएम ने विधायक की मांग पर सिवरेज लाइन के ग्रांट जारी करते हुए टेंडर भी छोड़ दिए। अब ठेकेदार से काम करवाना अधिकारियों का काम था। लेकिन अधिकारियों ने लापरवही बरती और इसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा।

अनाज मंडी में 30 जुलाई के बाद 3 सितम्बर को एक बार बरसात से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी बरसाती पानी ज्यों का त्यों खड़ा है। जीवन आधार और http://www.rajnitinews.com ने इस मामले को जोरशोर से उठाया और सीएम दरबार तक पहुंचाने का काम किया। इस बार मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने स्वयं पूरे मामले की जानकारी ली। चीफ एडमिनिस्ट्रार को इस बारे में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। इसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला आरंभ हुआ। चीफ एडमिनिस्ट्रार विनय कुमार ने अपने स्तर पर लापरवाही की जानकारी जुटाई और जलभराव के लिए हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (H.S.A.M.BOARD) के एक्सईएन आनंद कुमार को दोषी माना। तुरंत एक्शन लेते हुए चीफ एडमिनिस्ट्रार ने एक्सईएन को सस्पेंड करते हुए इसके आदेश जारी कर दिए। एक्सईएन के सस्पेंड होने से छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें, सरकार ने इस वर्ष मानसून आने से पहले आदमपुर की अनाज मंडी में बरसाती नाले साफ करने के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट भेजी थी। लेकिन अधिकारियों ने नाले साफ करवाने तो दूर यहां बरसाती नालों की डिग्गी में जमा गाद तक नहीं निकलवाई। इसके चलते आनाज मंडी में बाढ़ जैसे हालात बन गए।

वहीं एक्सईएन के सस्पेंड होने पर आदमपुर के दुकानदारों ने संतोष जाहिर किया है। दुकानदारों का कहना है कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से भी सरकार को समय पर सिवरेज लाइन न बिछाने को लेकर जवाब मांगना चाहिए। सरकार द्वारा सिवरेज लाइन बिछाने का ठेका छोड़े हुए एक अर्शा बीत चुका है लेकिन अभी तक ठेकेदार ने काम तक आरंभ नहीं किया है। ऐसे में पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

बहुतकनीकी संस्थानों में कार्यरत गैस्ट फैकल्टी को नहीं हटाया जाएगा—रामबिलास शर्मा

मई का प्रथम सप्ताह भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के बना आफत

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड करना अनिवार्य, ऐसा ना होने पर 10वीं व 12वीं की परीक्षा से रहना होगा वंचित