हिसार

जैसा होगा संग वैसा चढ़ेगा रंग : भक्ति प्रिया

हनुमान मंदिर, मौहल्ला डोगरान के वार्षिक उत्सव का दूसरा दिन

हिसार,
हनुमान मंदिर, मौहल्ला डोगरान में चल रहे पांच दिवसीय उत्सव की दूसरे दिन की कथा में साध्वी बाल व्यास भक्तिप्रिया ने अजामिल का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि अजामिल ने कुसंगति के कारण वेश्या संग विवाह किया जिसके चलते उसे नरक का जीवन व्यतीत करना पड़ा और अंत में सन्तों के संग में रह कर भजन कीर्तन करने लगा और सन्तों ने भी देखा कि इसके माथे पर तो भक्ति के लक्षण हैं। जब सन्त वापस जाने लगे तो अजामिल ने कहा कि आप तो जा रहे हो, मेरा क्या होगा तो सन्तों ने कहा कि तू चिन्ता मत कर तुझे एक दिन भगवान दर्शन देंगे और तेरा कल्याण होगा। भक्ति प्रिया ने अजामिल के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को समझाया कि जैसा होगा संग वैसा चढेगा रंग।
कथा के अंत में भगवान की मंगलमयी आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर आज के मुख्यातिथि शेरसिंह सैनी, राम अवतार सैनी के साथ रामचन्द बजाज, कृष्ण मदान, सतिन्द्र रावल, त्रिलोक डालमिया, संजय गुलाटी, नरसिंह महता, आदेश भुटानी, नरेश मदान आदि अनेक श्रद्धालुओं ने कथा का आनन्द लिया। उत्सव का कार्यक्रम 14 मार्च तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा। 15 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा।v

Related posts

कांग्रेस व भाजपा को प्रदेश से बेदखल करने का मन बना चुकी है जनता- गोदारा

आदमपुर : कोरोना संक्रमण के चलते राजेंद्र कुमार का निधन

29 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk