फतेहाबाद

घर में ही बना ली शराब फैक्ट्री, सस्ती के चक्कर में तुरंत बिक जाती थी शराब

फतेहाबाद,
जिले के भिरडाना गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी करके एक घर में अवैध शराब बनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 60 लीटर कच्ची शराब व अन्य सामान भी जब्त किया है। भिरडाना वासी प्रेम कुमार अपने घर में ही ड्रम व अन्य सामान का जुगाड़ करके अवैध शराब तैयार करने में जुटा हुआ था, तभी टीम ने छापामारी करके उसको दबोच लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग टीम हिसार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भिरडाना में घर में ही शराब निकालकर बेची जा रही है। इसके बाद हिसार से एसआई राजेश कुमार, गुप्तचर विभाग फतेहाबाद, सदर थाना फतेहाबाद से अमित कुमार ने एक टीम बनाकर गांव भिरडाना पहुंचे। टीम ने मंगलवार सुबह 7 बजे छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां से एक ड्रम मिला, जिससे यह अवैध शराब निकाली जा रही थी। इसके अलावा एक गैस सिलेंडर, एक बर्नर, एक प्लास्टिक पाइप, एक रेगुलेटर, एक 50 लीटर का कैन व एक रेडिएटर भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गांव भिरडाना में आरोपी प्रेम कुमार आधुनिक तरीके से शराब तैयार कर रहा था। पहले लोग एक भट्ठी में कच्ची शराब तैयार करते थे, मगर प्रेम कुमार ने ड्रम को ही भट्ठी बनाया हुआ था। वह ड्रम में शराब तैयार कर रहा था। गैस चूल्हे पर ड्रम रखकर उसके अंदर फल, कीकर के पेड़ की छाल आदि सामग्री डालकर वह शराब तैयार करता था।

अपने घर में बनाई गई शराब गांव में ही लोगों को ठेके से कम दामों पर बेचता था। बिना किसी जांच के बनाई जा रही यह शराब पीने से लोगों की जान भी जा सकती है। सीएम फ्लाइंग टीम के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि उनको इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसी आधार पर भिरडाना गांव में छापामारी करके अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी है। एक आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर रिजर्व बैंक ने कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को किया जागरूक

दीवार तोड़कर चारी की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात

नशा तस्करों ने किया सीआईए टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल