हिसार

पीजीएसडी स्कूल में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

नागरिकों को पहली व दूसरी 1907 डोज दी गई

हिसार,
भारत विकास परिषद केशव शाखा की ओर से पीजीएसडी स्कूल में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में पीजीएसडी स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंदर सिंगल, ओमप्रकाश असीजा, प्रिंसिपल सतेंदर गोयल, नगर संघ चालक भूपिंदर व राहुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में नागरिकों को कोविशिल्ड की 1907 पहली व दूसरी डोज लगाई गयी। भाविप केशव शाखा के सचिव मुकेश बंसल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं स्कूल स्टाफ ने कैंप को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग किया। सीएमओ डॉ. रतना भारती ने कैंप में अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सराहा।
कैम्प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिसार विभाग के संघचालक कमल सर्राफ व विभाग कार्यवाह कृष्ण लांधड़ी का सानिध्य व मार्गदर्शन मिला । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. योगेश व सीनियर फार्मासिस्ट राजबीर के नेतृत्व में कार्य किया। शिविर में केशव शाखा से, आनंद प्रकाश गुप्ता, नीरज गुप्ता, वीरेंदर लाहोरिया, अश्वनी लाहोरिया, कैलाश सिंगला, संजीव गोयल, सतीश बंसल, परीक्षित आर्य, दीपक गौतम, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश छोक्कर, समीर सरदाना, सुधीर सिंगल, नितिन जैन, नितिन बिंदल, संजय गोयल, अमित गुप्ता, लोकेश, संदीप कोकचा, मधुर, विष्णु, दिव्यानंद, ध्रुव माधव, सुवंश व नरेंद्र कुमार सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

उचित भंडारण सुविधा के अभाव में खराब हो सकती तीस प्रतिशत तक सब्जियां : डॉ. गोदारा

प्रधान की पत्नी ने विधायक की पत्नी को सुनाई खरी-खरी

जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन