हिसार

आदमपुर में ​अवैध पिस्तोल सहित युवक गिरफ्तार

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पुलिस ने अवैध पिस्तोल व कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए देखा। तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का अवैध पिस्तोल व 2 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला युवक कृष्ण उर्फ लख्खा जवाहर नगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पिस्तोल रखने के मकसद और पिस्तोल कहां से लेकर आया—इस बारे में पूछताछ कर रही है।

Related posts

नई पीढ़ी को समाज के इतिहास की जानकारी देना आवश्यक—डा.कमल गुप्ता

सातवीं आर्थिक गणना में जिला की रैंकिंग बढ़ाई जाए : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

महासफाई अभियान : मेयर और पार्षदों ने कसी कमर, चमक गया शहर