सोनीपत,
राई के लिवान मोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में राहगिरों को लूटने की फिराक में खड़े दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार देर रात धर—दबोचा। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू और एक पिस्तोल बरामद हुए है। दोनों बदमाशों को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी इंडस्ट्रियल एरिया में जीटी रोड पर दो बदमाश राहगिरों की लूटने की फिराक में खड़े है। इस पर एएसआई सिकंदर ने ईएएसआई निरंजन को फर्जी राहगिर बनाकर जीटी रोड पर पैदल भेजा। दोनों बदमाशों ने निरंजन को राहगिर समझकर चाकू और पिस्तोल की बल पर रोककर लूटने की कोशिश की। इस दौरान इशारा पाकर एएसआई सिकंदर की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों बदमाशों को धर दबोचा।
पकड़े गए बदमाशोें की पहचान नई बसौदी निवासी रोहित @ कालु व गौतम @ छोटा के रुप में हुई है। बदमाशों ने एक बटन वाला चाकु, एक 315 बोर की पिस्तोल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस ने रोहित व गौतम पर राहगीरो को लुटने का प्रयास करने, अवैध पिस्तोल व चाकु रखने के आरोप में धारा 398/401 IPC 25.54.59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।