हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले में गरीब परिवारों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा चुके हंै।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिले के गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जिले के पात्र व्यक्तियों की पहचान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने योजना के तहत शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग आदि को पात्र व्यक्तियों का चयन करके उनको मुख्य योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पात्र व्यक्तियों का चयन करके सूची शीघ्र जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ समय पर दिया जा सके।