हिसार,
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत गठित की गई स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उपायुक्त व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की समीक्षा की।
स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन एवं सेवानिवृत न्यायाधीश प्रीतम पाल तथा कमेटी की सदस्य एवं सेवानिवृत मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत तैयार किए गए ड्राफ्ट पर चर्चा की। उन्होंने इसे जिला पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में स्वीकृति के पश्चात 25 सितंबर तक मुख्यालय भिजवाने के भी निर्देश दिए। कमेटी प्रतिनिधियों ने शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर विस्तार से समीक्षा करते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शक्ति सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। प्रतिनिधियों ने बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के पानी को कृषि संबंधी कार्यों में प्रयोग लाने व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बारे क्षेत्रीय अधिकारी को भविष्य में सुधार के प्रारूप को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं तकनीकी सलाहकार बाबू लाल ने भी जिला पर्यावरण प्रबंधन प्लान की समीक्षा करते हुए विभिन्न विषयों के संदर्भ में अपने सुझाव दिए।
बैैठक में अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल, नगराधीश विजया मलिक, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, रजनीश कुमार, कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन, संदीप माथुर, उप-पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान, खनन अधिकारी राजेश कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से डॉ. सुनील श्योराण, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. तरूण कुमार, एचएसआईआईडीसी से रेनू चौधरी, डीएफओ पवन ग्रोवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।