स्कूल न्यूज

मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस पर हुई विचार गोष्ठी

आदमपुर,
मदर्स प्राइड काॅन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर हिंदी को लेकर विचार गोष्ठियाँ हुई और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी बच्चों ने कविताओं व भाषण के माध्यम से हिंदी की दिशा और दशा विषय पर प्रकाश डाला। बच्चों ने अपने विचारों के माध्यम से हिन्दी भाषा के विकास के लिए संवर्धन की जरूरत बताई।

इसके साथ ही बच्चों ने लेखन व श्रुतलेख प्रतियोगिता में भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालक धर्मवीर जांगड़ा ने किया। स्कूल संचालक ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ हमारी संस्कृति के महत्व पर जोर देने की तरफ महान कदम है। हिंदी हमारी वास्तविकता की पहचान है। यह देश के लोगों को एकजुट करती है। उन्होंने तुलसीदास ,मुंशी प्रेमचंद व हरिवंशराय बच्चन जैसे महान लेखकों व कवियों के बारे में भी बताया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

रक्तदान इंसान का इंसानियत के लिए किया गया महादान—शर्मा

वार्षिक समारोह में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में विद्यार्थियों ने जाना बचत का महत्व