हिसार

सीसवाल में 2 गुटों के झगड़े में हुए हवाई फायर, पुलिस जुटी मामले की जांच में

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल में आज दो गुटों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान हवाई फायर भी हुए। गनीमत रही कि बीच—बचाव करने वाले दोनों गुटों को अलग करने में कामयाब रहे, वर्ना यहां पर बड़ी वारदात भी हो सकती थी। इस दौरान एक राहगिर की उंगली पर छर्रे लगे। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर देर शाम कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्ष उग्र हो गए और एक गुट ने हवाई फायर आरंभ कर दिए। इस दौरान राहगिर रविंद्र जौहर की उंगली पर छर्रे लगे। बाद में ग्रामीणों ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों को अलग—अलग कर दिया। बताया जा रहा है कि तेजपाल सैनी और शॉकी नामक युवक में कुछ समय से रंजिश चल रही है। कुछ दिन पहले शॉकी ने तेजपाल के भाई को पीट दिया था। इसके चलते आज तेजपाल और शॉकी में कहासुनी हुई। इसके चलते एक गुट ने हवाई फायर कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है। आरंभिक पूछताछ के लिए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद हवाई फायर करने वाले हथियार के वैध या अवैध होने का पता चल पायेगा।

पढ़े—150 सीटें तय करेगी 2019 का चुनाव परिणाम, कांग्रेस के अवसर और भाजपा के लिए कड़ी चुनौती साबित होंगे लोकसभा चुनाव

Related posts

सज गया आदमपुर : आदमपुर के विधायक की भव्य शादी आज, दोनों भाईयों की उदयपुर में होगी रायल वेडिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 16 लोग हुए कोरोना संक्रमित

इनेलो पंचायत, नगर परिषद व जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी सिंबल पर