हिसार

शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लें युवा : डा. योगेश बिदानी

एनएसओ ने मनाया शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिवस

हिसार,
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था एनएसओ की हिसार शाखा की ओर से शहीद भगत सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए।
इस दौरान संस्था की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई व स्वछता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के पैटर्न मेंबर डा. योगेश बिंदानी ने की। डा. बिदानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर गतिशील बने रहें और शहीदों के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी से बलराज खुंड़िया ने युवाओं को सामाजिक गतिविधयों में शामिल होकर देश सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे नीलम शर्मा, किरन शर्मा, दीपिका जांगड़ा, पूजा भारती, सुनील, बलराम, कार्तिक, रवीना व अजय मेहता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

बिजली कनेक्शन को लेकर सेक्टर 33 वासियों का संघर्ष लाया रंग

नेता ड़रे—पर लोगों के उत्साह के आगे हार गए इंद्र

नीजि बस संचालक उतरे हाथापाई पर, 2 बसें सवारी की भरकर निकले