हिसार

श्राद्ध अमावस्या पर हरिद्वार बस यात्रा 5 को

हिसार/आदमपुर,
आदमपुर, हिसार, अग्रोहा, भट्टू, फतेहाबाद व आसपास के श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा समिति आदमपुर की तरफ से श्राद्ध अमावस्या पर 5 अक्टूबर को हरिद्वार-कुरुक्षेत्र बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के संचालक अमित गोयल व मुकेश गोयल ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के अलावा कुरुक्षेत्र, ऋषिकेश व नीलकंठ महादेव के दर्शन करेंगे। यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु आदमपुर क्लॉथ मार्केट में श्रीश्याम लाइब्रेरी या मो. 94668-12347, 92559-79476, 94682-45500 पर संपर्क कर सकते है।

Related posts

दो सप्ताह नहरी पानी की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे किसान

सांझा मोर्चा के अध्यक्ष महला का निगम कार्यालय के समक्ष धरना जारी

ई—दिशा केंद्र और तहसील के कंप्यूटर आॅपरेटर्स हड़ताल पर, लोगोें को करना पड़ा परेशानी का सामना