भिवानी हिसार

सरकार ने बूथ लेवल पर परिवारों का आय समेत मांगा पूरा रिकार्ड

सिवानी मंडी,
कोविड 19 महामारी के बीच हरियाणा सरकार की तरफ से बूथ लेवल पर बने परिवारों की सदस्यों समेत सूची बनानी शुरू कर दी गई है। नगर पालिका के माध्यम से शुरू की गई इस कार्रवाई में एक फार्म तैयार करवाया जा रहा है जिसमें परिवार की सालाना आय से लेकर उनसे जुड़े पूरे डाटा एकत्रित किए जा रहे है।
वीरवार को नगर पालिका के सचिव प्रशांत पराशर व प्रधान सुरेश खटक के दिशा-निर्देशन में पालिका कर्मी रघुबीर थापन व अन्य कर्मचारियों ने शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाकर लोगों से फार्म भरवाए। इसमें राशन कार्ड के प्रकार से लेकर, मनरेगा मजदूर, दवा और वित्तिय और चिकित्सा सहायता के अलावा वृद्ध सुरक्षा की आवश्यकताओं के बारे में पूछा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए नपा सचिव प्रशांत पराशर व प्रधान सुरेश खटक ने बताया कि लोग सरकार की तरफ से जारी किए गए इस फार्म में सही जानकारी दें ताकि सरकार तक पूरा ब्यौरा पहुंचा कर जरूरतमंद लोगों की समय आने पर मदद की जा सके।

Related posts

मां—बाप बच्चों के लिए धन छोड़कर जाएं या न जाएं लेकिन संस्कारवान करके अवश्य जाएं : स्वामी राजेन्द्रानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज की तरह पूरी खट्टर सरकार का कामकाज भी जाम : कुलदीप

आम आदमी पार्टी की ‘बदलो हरियाणा’ रथ यात्रा शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk