हिसार

प्रद्युमन सूरी को पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने चंडीगढ़ में दिया ‘ज्योतिष ऊर्जा अवार्ड’

वैदक साईंस व आयुर्वेद पर ज्योतिष प्रांगण संस्था द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम

हिसार,
ज्योतिष की प्रसद्धि संस्था ‘ज्योतिष प्रांगण’ की संचालिका डॉ. पूनम की ओर से चंडीगढ़ में वैदिक साईंस व आयुर्वेद पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया गया जिसमें हिसार के श्री महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य प्रद्युमन सूरी को पंजाब के मंत्री एस. राणा सुरजीत सिंह ने ‘ज्योतिष ऊर्जा अवार्ड’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को दूर करने में वैदिक साईंस व ज्योतिष की भूमिका पर विशेष व्याख्यान था जिसे संबोधित करते हुए प्रद्युमन सूरी ने कहा कि वैदिक साईंस व ज्योतिष में व्यक्ति का लगन भाव विशेष भूमिका अदा करता है यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा 6, 8, 12वें स्थान पर चला जाता है तो ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है और वह अवसाद व नशे की ओर बढ़ता जाता है। इसे रोकने के लिए ज्योतिष में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के अलावा नियमित रूप से मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए उन्हेें आध्यात्मिकता, सकारात्मकमा और ध्यान की राह पर लाना होगा। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी प्रद्युमत सूरी को उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा ज्योतिष भूषण का सम्मान भी दिया था वहीं हरियाणा के गवर्नर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। वे ज्योतिष मार्तंड व ज्योतिष विभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं। प्रद्युमन सूरी ज्योतिष के क्षेत्र में अनेक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। प्रद्युमन सूरी का नाम देश के सबसे युवा ज्योतिषाचार्यों में शुमार है। ज्योतिष गणना के साथ-साथ प्रद्युमन सूरी को वास्तु व सांख्य विज्ञान का भी गहन ज्ञान है। वे योगा टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर हैं और लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रद्युमन सूरी अनेक फिल्म नायकों, राजनीतिज्ञों व अन्य जानी-मानी हस्तियों को योगा, ज्योतिष व मोटिवेशन प्रदान कर रहे हैं। प्रद्युमन सूरी ने अपनी सटीक ज्योतिषीय गणनाओं से अनेक बार लोगों को आश्चर्यचकित किया है। इसके साथ ही प्रद्युमन सूरी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं वे हजारों पेड़ लगा चुके हैं और पर्यावरण को सुधारने में निरंतर प्रयासरत्त हैं।

Related posts

मेयर के चुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन करेगा जीत हासिल: सतबीर सिसाय

मुख्यमंत्री खट्टर या कोई मंत्री जनता के बीच अपना घोषणापत्र पढ़कर दिखाएं, इनाम पाएं : जयहिंद

अकाऊंटिंग एंड बुक कीपिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय : ऊषा अरोड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk