भजन गायक नरेन्द्र कौशिक व अजय शर्मा आएंगे
हिसार,
श्रीरामदुतम सेवा फाऊंडेशन हिसार की ओर से शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में 20 अक्तूबर को अग्रसेन भवन में सायं 5 बजे शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। फाऊंडेशन के प्रधान बंटी गोयल ने बताया कि महोत्सव में समचाना से भजन सम्राट नरेंद्र कौशिक दोसा से अजय शर्मा व हिसार से प्रवीण अग्रवाल सहित अनेक भजन गायक बालाजी का गुणगान करेंगे। विजेंद्र म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्वर लहरियां बिखेरी जाएंगी।
इस सम्बंध में फाऊंडेशन की हुई बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधान बंटी गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष बंसल, बजरंग नियाणा वाले, महासचिव बालकृष्ण गर्ग, उपप्रधान राजकुमार वर्मा, शिवकुमार सिंगल, अशोक सिंगला, राजेश सरदाना, संयोजक सज्जन गुप्ता, सहसचिव अनूप गुप्ता, सह संयोजक कौशल जिंदल, अनिल तनेजा व अंशुल गोयल आदि उपस्थित रहे।