हिसार,
नगर निगम के आगामी चुनावों को लेकर हॉऊसफेड हरियाणा के चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने बुधवार को अपने सेक्टर-15 आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से शहर की सरकार में भागेदारी को लेकर राय सुमारी की। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक फीड बैक फार्म भी दिया है, जिसके आधार पर भावी रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में जारी किए गए फार्म रविवार तक जमा होंगे, जिसमें सर्मथक खुलकर अपनी राय देंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हॉऊसफेड के चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने कहा कि जमीनी स्तर पर ऐच्छिक विकास के लिए शहर की सरकार में भागेदारी बहुत जरुरी है। यह भागेदारी किस रुप में हो, यह कार्यकर्ताओं की राय से तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता वार्ड/क्षेत्र विशेष में अपना प्रत्याशी तय करते हैं तो उसे किस प्रकार जिताया जाए, या फिर किस प्रत्याशी को समर्थन देना है या किससे समर्थन लेना है, यह सब कार्यकर्ताओं की राय से ही तय किया जाएगा।
उन्होंने बैठक के दौरान कुल 24 मुद्दों पर समर्थकों से खुलकर चर्चा की। इस दौरान चेयरमैन सिहाग ने अपने समर्थकों से आम आदमी की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक व दूसरे कार्य करने की बात कही और कहा कि सरकार की नीतियों व योजनाओं के माध्यम से वार्ड या क्षेत्र विशेष के लोगों के अधिक से अधिक काम करवाएं। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि मिलगेट व शहर के दूसरे पिछड़े क्षेत्रों में उनके प्रयासों से जमकर विकास हो रहा है, उसके बाजवूद भी यदि कोई कमी रहती है तो उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने मिलगेट क्षेत्र की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण बेरवाल, प्रदीप सिंधु, पवन गोदारा, संजय सैनी, रामकिशन ठेकेदार, सुनील कामरेड, सुंदर सैनी, कृष्ण सैनी, डा. दुलीचंद, डा. रामबिलास, सुरेश लोहान, देशराज सोलंकी, रूपराम व नफेसिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे