हिसार

रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने डिपो प्रशासन के समक्ष रखी मांगे व समस्याएं

सीनियर-जूनियर के पत्र पर अमल करने व डी ग्रुप का वाशिंग भत्ता दुरूस्त करने की मांग रखी

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने डिपो प्रशासन के समक्ष कर्मचारियों से जुड़ी मांगे व समस्याएं उठाई है। यूनियन ने डिपो प्रशासन से इन मांगों व समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की अपील की है।
यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने कहा कि रोडवेज डिपो के कर्मचारियों के समक्ष पिछले कुछ समय से अनेक समस्याएं आड़े आ रही है। इनको लेकर यूनियन गंभीर है और इनका समाधान करवाने को प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर आज यूनियन की बैठक होनी थी, जो किसी कारणवश स्थगित करनी पड़ी लेकिन फिर भी मुख्य पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद डिपो प्रशासन को समस्याओं व मांगों से अवगत करवाने का निर्णय लिया है। डिपो प्रशासन को चाहिए कि वह विभाग हित व कर्मचारी हित में इन सुझावों पर अमल करें और महानिदेशक की ओर से जारी सीनियर-जूनियर के पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करें।
डिपो प्रधान राजबीर दुहन के अनुसार इस अवसर पर डिपो प्रशासन से मांग की गई कि वर्ष 2016 के चालकों सहित सभी कर्मचारियों को दीवाली से पहले वेतन देना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह डिपो में अप्रिंटिस कर रहे प्रशिक्षुओं का स्टाइफंड भी तुरंत दिलवाया जाए ताकि इस महंगाई के समय में उनका गुजारा ठीक ढंग से चल सके। उन्होंने कहा कि डी ग्रुप में भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को पूरे हरियाणा में वाशिंग भत्ता 440 रुपये दिया जा रहा है जबकि हिसार डिपो में यह भत्ता केवल 200 रुपये दिया जा रहा है। रोडवेज प्रशासन इस गलती को दुरूस्त करके सभी का वाशिंग भत्ता 440 रुपये करें। इस अवसर पर प्रधान राजबीर दुहन के अलावा भागीरथ शर्मा, सुभाष दनौदा, रणबीर सोरखी, राजबीर सिवाच, सुरेन्द्र कुंडू, दयानंद सरसाना, आजाद सिवाच व कर्मबीर मसूदपुर के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने दसवीं में प्राप्त किए 92% अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर अनाज मंडी में हुई महापंचायत किसानों व व्यापारियों ने जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

साधनों में नहीं साधना में मिलेगा सुख, ईश्वर भक्ति जीवन का परम लक्ष्य : स्वामी सच्चिदानंद