हिसार

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने की बैठक

17 नवंबर को धरना-प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर लेंगे भाग

हिसार,
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की बैठक जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 17 नवंबर को हिसार जिले के कर्मचारी जनस्वास्थ्य के हिसार परिमंडल के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन में कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सभी कांट्रेक्टर, टर्म अपाईंटमेंट्स, अधीन कर्मचारियों का वेतन दिया जाए तथा इन सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, तकनीकी पदों का वेतनमान 25500 रुपये किया जाए, सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स का मेडिकल कैशलैस पत्र बनाया जाए, ब्लाक 2020 से 2023 की एलटीसी प्रदान की जाए, जलघरों व डिस्पोजलों पर पंप मशीनरी व बिजली से संबंधित फिटिंग सही करवाई जाए ताकि जल व मल की सप्लाई सुचारू रूप से चल सके।
बैठक को ओमप्रकाश पूनिया, ईश्वर पूनिया, मनजीत, नंदलाल अरोड़ा, रमेश शर्मा, लीलूराम, सोनू, आजाद सिंह, मांगेराम, सुरेंद्र दुहन, सुनील कुमार, रामकुमार, रमेश फौजी, रवि कुमार, सुरेश, मनोज, मनदीप, प्रदीप कुमार, सोहन लाल व रवि ने संबोधित किया। सभी ने कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया तथा सरकार से अपील की कि वे कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनका समाधान करें।

Related posts

सर्व जाति कल्याण संगठन ने की भोजन व्यवस्था

गधी बना देगी धनवान, 7000रुपए लीटर बिकेगा गधी का दूध, हिसार में खुलेगी देश की पहली डेयरी

भट्टू में निकला 1500 करोड़ रुपये का गिफ्ट कार्ड जिन्न पहुंचा तेलंगाना और महाराष्ट्र तक

Jeewan Aadhar Editor Desk