हिसार,
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शिक्षा, सर्वश्रेष्ठ सभ्यता और संस्कृति के आधार पर ही भारतवर्ष की विश्व में विश्व गुरू के रूप में पहचान थी। परंतु विदेशियों के शासनकाल के दौरान जो पाश्चात्य संस्कृति उभरी, जिसके कारण हमारी सभ्यता और संस्कृति प्रभावित हुई। भारत विकास परिषद ने पाश्चात्य संस्कृति को खत्म करके प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का बढाया है और इसी का परिणाम आज हमारा देश पुन: विश्व गुरू बनने के मार्ग पर अग्रसर है। वे आज हिसार में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में दिव्यांग पुर्नवास केंद्र का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व वंदे मातरम से किया गया। इस भवन के निर्माण पर सवा करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हुई है। समारोह की अध्यक्षता भारतीय विकास परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन यशपाल गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत चौटाला, गुजरात के उप निदेशक सूचना पंकज मोदी ने शिरकत की। नवनिर्मित भवन का लोकार्पण पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्च महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में किया गया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के शारीरिक रूप से जो विकलांग व्यक्ति हैं, उनके लिए विकलांग शब्द के प्रयोग से उनमें एक हिनभावना घर कर गई थी, उसी को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों के लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग करके उन्हें एक नई सम्मान जनक पहचान दी। जिससे इनमें समानता का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विकलांगों को दिए गए दिव्यांग शब्द उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लोगों के लिए बड़े पैमाने पर कार्य योजनाओं को मूरत रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने सामथ्र्य अनुसार ऐसे व्यक्तियों की सहायता अवश्य करें, क्योंकि दिव्यांग व जरूरतमंद व्यक्तियों की किसी भी तरह से सहायता करना भारतीय संस्कृति में ईश्वर भक्ति से भी उत्तम माना गया है और नर सेवा ही नारायण सेवा है, हमारी अध्यात्मिक सोच रही है।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि देशवासियों ने एकजुट होकर पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनाने का जो अवसर प्रदान किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों के उन्मृलन के लिए अभियान चलाया है, जिनमें स्वच्छता भी एक है। आज स्वच्छ जीवन के लिए व्यक्ति का स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए अभियान का ही परिणाम यह है कि हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है और अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रहा है। श्री शुक्ल ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए और उनसे बातचीत की। उन्होंने नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन कर भवन में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से अन्य को भी प्रेरणा मिलती है।
गुजरात के सूचना विभाग के उप निदेशक पंकज मोदी ने कहा कि हर कोई व्यक्ति भले ही शारीरिक रूप से दिव्यांग ना हो, लेकिन हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपने अंदर दिव्यांगता छिपाए हुए है। वो चाहे वैचारिक, अध्यात्मिक व बौद्धिक रूप में क्यों ना हो, इसलिए हर व्यक्ति अपने अंदर छिपी इस दिव्यांगता को देश व समाज हित में पुण्य कार्य करके अपने को सर्वोत्तम व्यक्ति कहलवा सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति दिव्यांग की सेवा तन, धन व मन किसी भी रूप मेें कर सकता है। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन यशपाल गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद दिव्यांगों को सहायता देने के साथ-साथ उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम रहा है, ताकि दिव्यांग बंधु आत्म निर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में अपने आपको सम्माहित करने में समर्थ हो सकें। इस नवनिर्मित भवन में आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण व कमजोर महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने मुख्यअतिथि सहित सभी का स्वागत किया और भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है। संगठन 1963 से निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा कर रहा है। इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य समाज के पिछड़े वर्ग, जरूरतमंद लोगों व दिव्यांग बंधुओं के उत्थान तथा सामाजिक विकृतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा 1990 में दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास योजना को एक राष्ट्रीय योजना के रूप में अपनाकर देश के सभी प्रांतों में दिव्यांग सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है और इसी कड़ी में 1999 में हिसार में दिव्यांग सहायता पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसने आज वटवृक्ष का रूप ले लिया है। इस नवनिर्मित भवन में आधुनिक कृत्रिम अंग निर्माणशाला, फिजियोथ्रेपी सेंटर, दंत चिकिल्सालय, आधुनिक पैथोलॉजी लैब, कम्प्यूटर सैंटर व सिलाई सैंटर संचालित है। इसके अलावा भवन में भविष्य में आधुनिक नेत्र चिकित्सालय खोला जाना भी प्रस्तावित है। लोकार्पण से पूर्व भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और शाखा की महिला सदस्यों द्वारा कलश यात्रा निकालने के साथ-साथ तोता बांधने की रस्म भी अदा की गई। भारत विकास परिषद की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को महिला एवं बाल विकास की राष्ट्रीय चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश शर्मा व अमर गोयल ने शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। पंकज मोदी को राजेश बंसल ने शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
इस मौके पर श्रीमती शांति देवी अग्रवाल, एसएल गर्ग, राकेश बंसल, धर्मपाल सैनी, अजय तायल, साधु राम बंसल, मोहन लाल लाहौरिया, जेपी नलवा, अनिल महता, श्याम अग्रवाल, हरिराम जैन, रमेश सिंगल, जगदीश तोशामिया, चंद्र प्रकाश आहूजा, डा. वासुदेव बंसल, सुरेंद्र लाहोरिया, रामनिवास अग्रवाल, केके अरोड़ा, श्रीमती अनुप्मा अग्रवाल, जिया लाल बंसल, हुकूम चंद गोयल, श्रीमती मधु गोयल, मनीष जैन, मनी राम बंसल, एडवोकेट राजेश जैन, मांगे राम गुप्ता, एडवोके रमेश बंसल, नीरज सैनी सहित भारत विकास परिषद के पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे