हिसार

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला सर्वदलीय गौरक्षा मंच का प्रतिनिधिमंडल

ज्ञापन सौंपकर गौमाता को राज्य माता का सम्मान दिलाने सहित अन्य मांगें रखीं

हिसार,
सर्वदलीय गौरक्षा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा राजभवन में मिला और गौरक्षण विषय पर चर्चा की। सर्वदलीय गौरक्षा मंच की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने मंच के सुझावों को गौर से सुना और मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार तक उन सुझावों को भेजने की बात कही।
सर्वदलीय गौरक्षा मंच के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र नागर ने बताया कि ज्ञापन में गौमाता के सम्मान, गौरक्षा व गौसेवा से संबंधित विभिन्न मांगें रखीं गई जिनमें समस्त देवी-देवताओं की जननी भारतीय गौ माता को राज्य माता का सम्मान मिले। मांग की गई कि हरियाणा की सम्पूर्ण जेलों में गौशालाओं का निर्माण किया जाए ताकि कैदियों को गौसेवा का पुण्य प्राप्त हो, गौसेवा से उनका मन बदले और वे राष्ट्र की मुख्य धारा में आयें। राज्य के समस्त चिडिय़ाघरों में 28 प्रजाति की इस समय बची हुई गौवंश के कम से कम 12 गोवंश रख कर समस्त देशवासियों को सभी प्रजाति के गौवंश के दर्शन सुलभ करवाए जाएं, स्वतंत्रता सेनानी, अखंड भारत के पक्षधर आजाद भारत के सबसे श्रेष्ठ गौभक्त संत गौप्राण स्वामी करपात्री महाराज को भी देश के अन्य महापुरुषों की तरह गांधीजी, पटेलजी, बाबा साहेबजी और वीर सावरकरजी की तरह राष्ट्रीय गौरव (सम्मान) मिले, राज्य की गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ‘प्रधानमंत्री गौशाला विकास योजना’ के तहत वैज्ञानिक पद्धति से सरकारी ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) मिले ताकि गौशालाएं दान पर नहीं सम्मान से गौसेवा करें।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष नयाल सनातनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर सोनी, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल, प्रदेश महामंत्री राहुल कौशिक व प्रदेश कार्यकारणी मुकेश रोहिला शामिल थे।

Related posts

कोरोना वायरस के चलते आम जनता के हित में राहत पैकेज दे केन्द्र व प्रदेश सरकार : बजरंग गर्ग

मां को मामा के घर छोड़ने आए बिक्रम की मौत

कुलदीप बिश्नोई को अच्छा लगा केजरीवाल का ये निर्णय, हरियाणा सरकार दी अपनाने की सलाह