हिसार

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली

हिसार,
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को हिसार पहुंचने पर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा ज्वायंट वर्किंग ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने महामहिम राज्यपाल को इंटीग्रेटेड एविएशन हब से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के द्वितीय चरण की परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी हैं। बड़े विमानों की लैंडिंग को लेकर रनवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तृतीय चरण तथा भविष्य की परियोजनाओं को लेकर भी विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इस मौके पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा अन्य अधिकारीगणों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर हवाई अड्डा निदेशक एसएस बुधवार, हरियाणा सिविल एविएशन के प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

लॉकडाऊन खुलने तक जारी रहेगा जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य : संजय चौहान

घर में घुसकर हथियारों के बल पर 3 बहनों से छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सब्जी की खेती कर सालभर मुनाफा कमा सकते किसान : विशेषज्ञ