हिसार

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली

हिसार,
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को हिसार पहुंचने पर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा ज्वायंट वर्किंग ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने महामहिम राज्यपाल को इंटीग्रेटेड एविएशन हब से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के द्वितीय चरण की परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी हैं। बड़े विमानों की लैंडिंग को लेकर रनवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तृतीय चरण तथा भविष्य की परियोजनाओं को लेकर भी विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इस मौके पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा अन्य अधिकारीगणों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर हवाई अड्डा निदेशक एसएस बुधवार, हरियाणा सिविल एविएशन के प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मां भ्रामरी देव बनभौरी धाम में शतचण्डी हवन का आयोजन

दुकानदार ने जताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोहल्ला ज्योतिपुरा में विशाल कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन