हिसार

सूरेवाला गांव को पीएनबी ने लिया गोद

हिसार,
पंजाब नैशनल बैंक हिसार ने उकलाना के गांव सूरेवाला को गोद लिया है। इसी के तहत हिसार मण्डल कार्यालय की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिसार मंडल कार्यालय में चीफ मैनेजर भूपिन्द्र सैनी पहुंचे। साथ ही ब्रांच मैनेजर उकलाना सज्जन कुंडू व सीनियर मैनेजर हितेष कालड़ा उपस्थित रहे। चीफ मैनेजर भूपिन्द्र सैनी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों का देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना भी बहुत जरूरी है ताकि कृषि क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यवसायिक लेनदेन बैंकिंग प्रणाली से जुड़ सकें और ग्रामीण सुरक्षित तरीके से अपना लेनदेन कर सकें। इसके साथ ही बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है कि वो गांव के विकास में भी योगदान दें। इसी के चलते सूरेवाला गांव में वाटर कूलर्स, बैंच, डस्टिबिन, महिलाओं को बैग आदि वितरित किये गये। भविष्य में गांव के विकास के लिए बैंक की तरफ से और भी कार्य किये जायेंगे। वरिष्ठ प्रबंधक हितेष कालड़ा ने बताया कि इससे पहले बैंक ने भिवानी के गांव लोहारी जाटू व नारनौंद के पास खांडा खेड़ी को भी गोद लिया है। इसके लिए हिसार मंडल प्रमुख अंजु मित्तल की अध्यक्षता में पीएनबी विकास योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Related posts

हैफेड गोदाम में लगी आग, काफी मात्रा में गेहूं जली

नृसिंह भगवान करते सभी कष्ट दूर : साध्वी करूणागिरी

ई-फाईल प्रणाली को लेकर गुजवि में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk